संदेश

डिजिटल फ्रॉड की सूची कैसे रहें सतर्क जानिये. Beware of Digital fraud

चित्र
फ्रॉड मतलब धोखा, छल ,जालसाजी और चालाकी से दूसरों को ठगकर नुकसान पहुंचाना. यह हर सदी में होता रहा है और आगे भी हर ज़माने में  होता रहेगा. इससे कोई बच नहीं सकता. बस जागरुकता ही इसका बचाव है. बीते ज़माने में जहाँ फ्रॉड और जालसाजी करने के कई आसान तरीके थे, वही तरीके आज के आधुनिक ज़माने के डिजिटल युग में आकर और भी अधिक घातक और खतरनाक बन गए हैं. इन्सान को जब तक उसके साथ हो रहे धोखे और छल के बारे में पता चलता है तब तक बहुत देर हो जाती है और वो इंसान ठगा जाता है. बात करें कम पढ़े लिखें या फिर बुजुर्गों की तो उनकी दशा आज के इस आधुनिक ज़माने में और भी अधिक ख़राब है. क्यूंकि उनके हाथों में फोन तो है लेकिन डिजिटल ज्ञान ना हो पाने की वजह से फ्रॉड करने वाले उन्हें आसानी से अपना शिकार बना लेते हैं. यहाँ कुछ ऐसे धोखे और फ्रॉड की सूची दी गयी है जिसके बारे में जानना बहुत ज़रूरी है क्यूंकि कहीं ऐसा ना हो आप इनमे से किसी एक फ्रॉड के शिकार हो जाएँ.     डिजिटल फ्रॉड की सूची कैसे रहें सतर्क जानिये. Beware of Digital fraud   बुज़ुर्गों को फोन करके बैंक अधिकारी बनकर  OTP  या  PIN...